कौशाम्बी, नवम्बर 1 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। भगवान खाटू श्याम के जन्म दिवस के पावन अवसर पर शनिवार को देवीगंज बाजार भक्ति और श्रद्धा से सराबोर रहा। खाटू श्याम के भक्तों की ओर से पूरी एवं दम आलू का प्रसाद श्रद्धालुओं और राहगीरों को वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले बाबा के भक्तों ने भगवान खाटू श्याम के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी आरती उतारी, तत्पश्चात प्रसाद वितरण की शुरुआत किया। देवीगंज बाजार में भगवान खाटूश्याम का पूजन-अर्चन करने के बाद दोपहर से आरंभ हुआ प्रसाद वितरण देर शाम तक अनवरत चलता रहा। आयोजक मंडल के प्रमोद सोनी एवं भाजपा नेता राहुल कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और भक्तों ने राहगीरों को रोक-रोकर बाबा श्याम का प्रसाद वितरित किया। इस दौरान जय श्री श्याम के गगनभेदी जयकारों से पूरा देवीगंज बाजार गुंजायमान हो उठा। य...