मुजफ्फर नगर, नवम्बर 1 -- शहर के भरतिया कॉलोनी स्थित श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में भगवान श्री खाटू श्याम जी का पंचम दिवसीय जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। 29 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ यह उत्सव 2 नवम्बर 2025 तक चलेगा। कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को बाबा श्याम की निशान यात्रा ने पूरे शहर को भक्ति के रंग में रंग दिया। श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार की ओर से शनिवार को भगवान श्री खाटू श्याम जी के पावन जन्मोत्सव पर भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा प्रात: 9.30 बजे हृदयस्थली शिव चौक से प्रारंभ होकर श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के माहौल में आस्था का सैलाब लेकर नई मंडी भरतिया कालोनी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में संपन्न हुई। शिव चौक पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप...