चम्पावत, जून 8 -- टनकपुर। खाटू श्याम गुण गान महोत्सव का शुभारंभ श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में खाटू श्याम दरबार के साथ नगर में निशान यात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़े के साथ निकली निशान यात्रा में श्याम भक्तों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। इससे पूर्व सीताराम मंदिर स्थित खाटू श्याम मंदिर में पुजारी राजेश पांडे ने पूजा अर्चना कराई। खाटू श्याम निशान यात्रा का जगह-जगह भक्तों की ओर से स्वागत किया गया। सुप्रसिद्ध भजन गायक देवासी सोलंकी, आयुषी राज, ट्विंकल शर्मा ने खाटू श्याम के भजनों की भक्तिमय प्रस्तुति दी। इस अवसर पर दीनदयाल अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, संजय गर्ग, विजय बंसल, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, बीना अग्रवाल, नेहा जिंदल, रेखा बंसल, नीतू अग्रवाल, मयंक गर्ग, महेंद्र बंसल, गोपाल अग्रवाल, सुनील शरण अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...