प्रयागराज, जुलाई 4 -- श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति (बड़ा रथ) के अध्यक्ष हरिशचंद्र गुप्त के मुट्ठीगंज स्थित आवास पर शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ का शृंगार खाटू श्याम स्वरूप में किया गया। भगवान को फूलों से सुसज्जित किया गया और उन्हें आभूषणों से जड़ित वस्त्र पहनाया गया। समिति पदाधिकारियों ने मेवे का प्रसाद चढ़ाकर भगवान की आरती उतारी। समिति के प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को शाम पांच बजे भगवान की शोभायात्रा मोहत्सिमगंज स्थित हनुमान मंदिर से निकाली जाएगी। इस मौके पर भगवान कृष्ण केसरवानी, अभिषेक जायसवाल, पार्षद नीरज गुप्त, अमित अग्रवाल, अनूप केसरवानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...