फिरोजाबाद, जुलाई 14 -- शिकोहाबाद तहसील के थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे राजस्थान के खाटू श्याम से दर्शन कर लौट रहे कार सवारों की कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे ने कार में सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक शिवम (40) पुत्र अशोक निवासी सकूराबाद थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव, सोनू (35) पत्नी शिवम, सोवनीत मिश्रा (28) पुत्र विपिन कुमार, सुरलेश पत्नी अशोक कुमार, मोना (22) पुत्री राजकुमार निवासी उन्नाव क्रेटा गाडी से राजस्थान के खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए गए थे। सभी लोग बाबा के दर्शन कर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर अपने घर जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...