हाथरस, नवम्बर 3 -- हाथरस। शहर के अलीगढ रोड श्याम प्रैस स्थित खाटू श्याम मंदिर में दो दिवसीय आयोजन के तहत जन्मोत्सव के तहत रविवार को सुबह से मंदिर में श्रध्दालुओं का उमड़ना शुरू हो गया। दोपहर में शहर के रूई की मंडी स्थित कन्हैया जी मंदिर निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। रात्रि में मंदिर परिसर में श्याम सगाई के साथ श्याम रसोई का आयोजन हुआ। रात्रि में भजन संध्या का अयोजया किया गया। मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया।देर रात तक मंदिर में भक्ति की बयार बही। शहर के अलीगढ रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर में दो दिवसीय महोत्सव की शुरुआत शनिवार को हुई। शनिवार की रात को जयपुर से आई उमा लहरी ने भजनों से समा बांधा। रविवार की सुबह मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। बाबा के भव्य श्रंगार किए गए। सुबह से मंदिर ...