औरैया, नवम्बर 2 -- फोटो: 7 कलाकारों पर फूल बरसाते आयोजकगण। अछल्दा, संवाददाता। अछल्दा कस्बे के हरीगंज बाजार में शनिवार रात बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर भव्य जागरण का आयोजन किया गया। श्रद्धा और भक्ति के माहौल में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में देर रात तक क्षेत्र के श्रद्धालु झूमते रहे और भजन-कीर्तन में डूबे दिखाई दिए। कार्यक्रम की शुरुआत आयोजक संजय पोरवाल ने बाबा खाटू श्याम की पूजा-अर्चना कर की। इसके बाद भक्तों ने फूल-मालाओं से बाबा श्याम का मनोहारी श्रृंगार किया और दीप प्रज्वलन कर जगतपालक से सुख-समृद्धि की कामना की। जागरण में औरैया से आई खाटू श्याम जी म्यूजिकल ग्रुप ने मनमोहक सजीव झांकियां प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। श्रीकृष्ण और राधारानी का मयूर नृत्य, फूलों की होली और सुदामा चरित्र जैसी झांकियों ने माहौल को अलौकिक बना दिया। कलाकारों...