झांसी, नवम्बर 4 -- नगर के चौपड़ बाजार स्थित शिव मन्दिर प्रांगढ़ में खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर श्याम के भजनों के साथ रात्री जागरण का आयोजन किया गया। ।जिसमें श्याम के भक्तों ने पूरी रात बाबा के मधुर भजनों पर झूमते हुए भक्ति व श्रद्धा के साथ जागरण किया। कार्यक्रम में खाटू श्याम के श्रद्धालु भक्तों ने भव्य बाबा का दरबार सजाया। अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई और श्याम के जयकारों से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। इसी के साथ खाटू श्याम के भक्तों ने लोगों को प्रसाद वितरण कर भोजन की व्यवस्था की यह कार्यक्रम भक्तों द्धारा विगत कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है।इस मौके पर सैकड़ों की संख्या खाटू श्याम के श्रद्धालु भक्तगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...