जौनपुर, जून 11 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित श्री बरहा मद्महेश्वर महादेव शिव मंदिर परिसर में मंगलवार देर रात को श्री श्याम परिवार की ओर से श्री खाटू श्याम जागरण का आयोजन किया गया। खाटू श्याम कीर्तन में श्रद्धालु जमकर थिरके। कार्यक्रम का शुभारंभ खाटू श्याम का भव्य शृंगार, पूजन, फूलो की वर्षा व आरती करके किया गया। शाम को शिव मंदिर में खाटू श्याम का दरबार सजाया गया। इसमें जितेन्द्र अग्रवाल, किशोर परिक, शनि सिंह व ऋषभ गुप्ता अन्य ने श्री खाटू श्याम जी का भव्य श्रृंगार करके आरती उतारी। प्रयागराज से आयी गायिका रोमा निषाद ने कीर्तन किया। उन्होंने भक्ति गीतों ने पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। प्रत्येक भक्ति गीत पर भक्त जमकर थिरके। बीच-बीच में सुंदर व आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे के जयकारों से नगर ...