गोंडा, दिसम्बर 17 -- मनकापुर, संवाददाता। बालाजी पंचायती मंदिर से नगर के बिभिन्न मार्गों पर श्री खाटू श्याम व बालाजी महाराज की शोभा यात्रा बुधवार शाम को निकाली गई। इसमें शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। श्याम परिवार द्वारा बुधवार देर शाम को नगर में स्थित पंचायती मंदिर से श्री खाटू श्याम की निशान शोभायात्रा श्रद्धालुओं के भारी हुजूम के साथ राजेन्द्र नगर, लोहिया बाजार, चौक बाजार, जवाहर नगर, गांधी नगर, शास्त्री नगर, पेट्रोल पंप से स्टेशन चौराहा,आजाद नगर, पटेल नगर, उतरौला मार्ग, रफीनगर से होते हुए पंचायती मंदिर परिसर में वापस हाकर समाप्त हुआ। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा किया गया, निशान शोभा यात्रा के दौरान नगर के विभिन्न मार्गों पर जगह-जगह स्टाल लगाए गए थे। शास्त्री नगर में चैयरमैन दुर्गेश सोनी व सभासद वैभव सिंह की देखरेख म...