मैनपुरी, नवम्बर 12 -- हरदोई से खाटू श्याम धाम, राजस्थान के लिए निकली रथ पदयात्रा कस्बा में पहुंची, जिसका कस्बा में स्वागत किया गया। बुधवार सुबह पूजा-अर्चना के बाद पदयात्रा ने शिकोहाबाद की तरफ प्रस्थान कर दिया। इस दौरान खाटू श्याम के भक्तों में श्रद्धा का भाव देखा गया। कस्बा के प्रदीप ज्वैलर्स की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए फल, पानी व विश्राम की व्यवस्था की गई। खाटू बाबा के भक्त देवांग वर्मा ने बताया कि यह पदयात्रा हरदोई से प्रारंभ होकर कई जनपदों से होते हुए राजस्थान स्थित खाटू धाम तक पहुंचेगी। इस अवसर पर प्रदीप वर्मा, हर्षित वर्मा, देवांग वर्मा, ओमदेव चौहान, वीरपाल व छोटे वर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...