कन्नौज, दिसम्बर 5 -- छिबरामऊ, संवाददाता। इस बार शहर में निकाली गई खाटू श्याम की निशान यात्रा ऐतिहासिक रही। बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा में महिलाओं के साथ भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। निशान लेकर महिला, पुरुष और बच्चे निशान यात्रा में बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। आस्था ऐसी की बैंडबाजों पर बज रहे श्याम बाबा के गीतों पर महिलाएं और युवतियां थिरकते हुए चल रही थी। सौरिख रोड स्थित सिद्धपीठ मां कालिका देवी मंदिर पर सुबह से ही बाबा श्याम के भक्तों का सैलाब उमडऩा शुरू हो गया, टोकन देकर भक्त निशान प्राप्त कर रहे थे। कार्यक्रम के आयोजक श्री खाटू श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता व उनकी टीम ने पूजा अर्चना की और फिर बाबा खाटू श्याम की झांकी की आरती उतारी। इसके बाद निशान यात्रा का भव्य ढंग से शुभारंभ शुरू हुआ। शोभायात्रा में इस बा...