शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- फोटो 20:: निशान यात्रा के दौरान झूमते कलाकार। खुटार, संवाददाता। कस्बे में श्री श्याम परिवार खुटार की ओर से आयोजित होने वाले विशाल संकीर्तन महोत्सव एवं भजन संध्या कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में रविवार को श्री खाटू श्याम बाबा, राजस्थान से लाई गई पवित्र ज्योति के स्वागत में भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा का आरंभ खुटार सीमा गुटैया से हुआ, जहां भक्तों ने फूलों की वर्षा कर ज्योति का स्वागत किया। इसके बाद यात्रा मां पंथवारी मंदिर पहुंची, जहां भगवान श्रीराम-सीता, राधा-कृष्ण, भोलेनाथ-पार्वती, विष्णु-लक्ष्मी, खाटू श्याम समेत कई देवी-देवताओं की झांकियां सजाई गईं। रथों पर सजी झांकियां जब नगर के मुख्य मार्गों में मेन मार्केट, तिकुनिया चौराहा और लंगोटी बाबा स्थान से होती हुई जागरण पंडाल पहुंचीं, तो भक्तों...