सिद्धार्थ, फरवरी 10 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा कस्बे में रविवार को दो दिवसीय खाटू श्याम आयो महोत्सव का आगाज हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले शिव शक्ति मंदिर के पास निशान यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा में खाटू श्याम बाबा की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही। श्याम प्रेमियों ने हाथों में बाबा का निशान लेकर भजनों और ढोल की थाप पर नृत्य किया। फूलों से सजे वाहन में विराजमान खाटू श्याम बाबा की झांकी के आगे भक्त भजनों पर थिरकते रहे। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और भक्तों को जलपान व प्रसाद का वितरण किया। निशान यात्रा का मार्ग शिव शक्ति मंदिर से शुरू होकर इटवा चौराहा, बिस्कोहर रोड, बांसी रोड, बढ़नी रोड और डुमरियागंज रोड होते हुए रामलीला मैदान तक रहा। यात्रा के समापन पर भक्तों...