आगरा, नवम्बर 27 -- जिले से खाटू श्याम जाने के लिए परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं है। डग्गामार वाहनों के सहारे श्रद्धालु दर्शन करने के लिए राजस्थान के खाटूश्याम पहुंचते हैं। लोगों की सुविधा को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने लखनऊ मुख्यालय को पत्र लिखकर राजस्थान परिवहन विभाग से परमिट की मांग की थी, लेकिन तीन माह का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक परिमट नहीं मिला है। बीते दिनों कासगंज डिपो को कानपुर कार्यशाला से चार नई बसों की सौगात मिली थी। इसके बाद इन बसों के संचालन के लिए परिवहन निगम के अधिकारियों रूपरेखा तैयार की थी। इसमें से एक बस खाटूश्याम के लिए चलाने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए स्थानीय स्तर से पत्र तैयार कर लखनऊ मुख्यालय उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को भेजा गया था। जिसमें राजस्थान परिवहन विभाग से परमिट की मांग ...