लखनऊ, अप्रैल 21 -- राजस्थान में स्थित खाटू श्याम, कोटा और अजमेर शरीफ के लिए परिवहन निगम लखनऊ से सीधी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा चंडीगढ़ और इंदौर के लिए भी बसें होंगी। परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होने वाली 118 नई जनरल बसों में कुछ बसों को उक्त रूट पर चलाया जाएगा। मौजूदा समय में उक्त शहरों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सीधी बस सेवा नहीं है। इन शहरों में जाने के लिए यात्रियों को दिल्ली से बस लेनी पड़ती है। राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम मंदिर में भक्तों और अजमेर में स्थित दरगाह में जाने वाले जायरीनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ही इन स्थानों के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। एजुकेशन हब के रूप में प्रसिद्ध कोटा के लिए बस सेवा शुरू होने से वहां जाने वाले छात्र और उनके अभिभावकों को काफी सुविधा होग...