रांची, दिसम्बर 15 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। श्री श्याम मंडल की ओर से सोमवार को अग्रसेन पथ के श्री श्याम मंदिर में सफला एकादशी पर खाटू नरेश का फूलों से मनोहारी शृंगार किया गया। मंदिर परिसर में रात नौ बजे ज्योत प्रज्जवलित किए जाने के साथ एकादशी संकीर्तन आरंभ हुआ। इसमें मंडल के सदस्यों ने भजनों की लड़ियां प्रस्तुत कर हाजिरी लगाई। देर रात में महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ एकादशी उत्सव का समापन हुआ। इससे पूर्व सुबह में अभिषेक के बाद श्री श्याम प्रभु की दैनिक पूजा, भोग चढ़ाने के बाद आरती हुई। खाटू नरेश का सुगंधित व रंग-बिरंगे फूलों से शृंगार किया गया। कार्यक्रम में गोपी किशन ढंढ़ानियां, चन्द्र प्रकाश बागला, रमेश सारस्वत, धीरज बंका, अभिषेक डालमिया, बालकिशन परसरामपुरिया, अरुण धनुका, जीतेश अग्रवाल, नितेश केजरीवाल, विकास पाड़िया, अजय साबू, नितेश ...