मेरठ, मई 10 -- जयदेवी नगर स्थित गोल मंदिर में शनिवार को एक शाम श्री खाटू श्याम बाबा के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में भजन गायकों ने खाटू श्याम के भजनों का गुणगान किया। भजन सुन श्रोता नाचते गाते रहे। खाटू श्याम के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज गया। खाटू श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित की गई भजन संध्या में संजय रस्तोगी ने बाबा के दरबार में ज्योत प्रज्जवलित की। भजन गायक विक्की अलबेला ने खाटू की गलियों में मेरी रोज हाजिरी हो, भजनों से भक्तों को भावुक कर दिया। भजन गायिका सोनी कश्यप ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी भजन गया मंदिर परिसर माता रानी एवं खाटू नरेश की जयकारे से गूंज उठा। अनिल गोयल ने लो आ गया डमरु वाला मेरा बाबा भोला भाला सुनाया भजन सुन श्रोता नाचने गाने लगे। मंदिर समिति की सदस्य मनीषा गौड़ ने बताया कि शि...