चंदौली, नवम्बर 2 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को भक्तों ने खाटूश्याम जी की भव्य प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन किया। श्रद्धालुओं ने पुष्प, अगरबत्ती, नारियल और मिष्ठान अर्पित कर जीवन में सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान खाटूश्याम जी के जयकारों और भक्ति गीतों के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय दिखा। कस्बा स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को खाटू श्याम जी प्रतिमा स्थापित कर जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैठने, जलपान और प्रसाद ग्रहण करने की समुचित व्यवस्था की गई थी। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी झालरों, पुष्पमालाओं और प्रकाशमालाओं से आकर्षक रूप से सजाया गया था। वही शाम...