आगरा, मार्च 10 -- शहर में खाटू श्याम मित्र मंडली के द्वारा भगवान खाटू श्याम की शोभायात्रा हर्षोउल्लास के साथ निकाली गई। खाटू श्याम के भक्तों ने शोभायात्र के दौरान गुलाल से होली खेली। इस दौरान भगवान खाटू श्याम रथ पर सवार होकर निकले। सोमवार की दोपहर खाटू श्याम मित्र मंडली की शोभायात्रा का शुभारंभ बारहद्वारी से हुआ। खाटू श्याम के भक्त हाथों में ध्वज पताका लिए हुए थे। शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान भक्तों न जमकर होली खेलते हुए निकले। बारहद्वारी से मिशन चौराहा तक शोभायात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। शहर के मिशन चौराहा पर शोभायात्रा का विधिवत समापन हो गया। डब्बू वार्ष्णेय, तरूण वाष्र्णेय, गौरव वार्ष्णेय, सुनील वार्ष्णेय, प्रदीप अग्रवाल सीए, जितेंद्र वार्ष्णेय, अंकित चोला, आलोक माहेश्वरी, संजीव पल्तानी, दीपक पल्तानी, शि...