पलामू, अप्रैल 17 -- छतरपुर। शहर के खाटीन मोहल्ले में बुधवार को हजरत अंजान शहीद दाता का उर्स का आयोजन किया गया। पलामू जिले के छतरपुर शहर के खाटीन मोहल्ले में अंजान शहीद दाता का सालाना उर्श सम्मन्न हो गया। आयोजक सुन्नी यादे हुसैन कमिटी के सदर खालिद रजा और सिग्रेटरी मुस्तकीम अब्बासी ने संजुक्त रूप से बतया की हजरत अंजान शाहिद दाता का कई वर्षों से 15 अप्रैल को सालाना उर्स मनाया जाता है। सुबह में कमिटी का चादरपोशी के लिए पूरे शहर में भ्रमण किया गया। इसके बाद चादर चढ़या गया रात में नात और तकरीर का आयोजन किया गया। मौलाना नुमान अख्तर फैकुलजामालि, शायर शम्स तबरेज गिरिडीह, नौशाद अम्बर, अल्हाज कारी मनव्वर नूरी, मौलाना जुनैद मिस्वाहि जमा मज़ीद इमाम हाफिज आफताब आलम ने उर्स में उपस्थित होकर अपने आवाज में नात पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...