देहरादून, दिसम्बर 4 -- नौगांव। विकासखण्ड के अंतर्गत गढ अम्बेडकर मोटर मार्ग से जुड़ा सराना चक गांव अभी तक मोटर मार्ग से नहीं जुड़ पाया है,जिससे स्थानीय लोगों अपनी नगदी फसलों और स्कूली बच्चों को मोटर मार्ग तक भेजने में परेशानी का सामना कर रहे हैं। सराना चक गांव के लिए तीन किलोमीटर मोटर मार्ग को स्वीकृत करने की मांग दशकों से उठाई जा रही है, लेकिन शासन स्तर पर यह स्वीकृति का मामला अधर में लटका हुआ है,जिसको लेकर अब क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। सामाजिक कार्यकर्ता सोबत राणा, ग्राम प्रधान पूनम,आशीष, राजेन्द्र, बृजमोहन,मोहन, राकेश, पंकज,सौरभ,रोशन,किशोरी सचिन सहित तमाम लोगों ने मांग उठाई कि खाटल क्षेत्र के सराना चक गांव में यदि जल्द तीन किलोमीटर मोटर मार्ग की स्वीकृति जल्द नही होती तो सरकार के खिलाफ आंदोलन ह...