जामताड़ा, जुलाई 10 -- खाजूरी प्लस टु में आयोजित हुआ कानूनी जागरूकता अभियान कुंडहित, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामताड़ा के निर्देशानुसार बुधवार को कानूनी सहायता शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान डीएलएसए के पीएलवी ननीगोपाल गोराई, गोराचांद सिंह एवं सीमा घोष ने खाजूरी प्लस टू में छात्र-छात्राओं को विभिन्न कानूनो की जानकारी देते हुए जागरूक करने का प्रयास किया गया। वहीं छात्र-छात्राओं को नि: शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने के बाबत जानकारी एवं सुझाव दिया। बताया कि कानूनी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 15100 पर संपर्क कर सकते हैं। पीएलवी कर्मियों ने बालिकाओं को उनसे संबंधित कानूनों की जानकारी देते हुए उन्हें सुरक्षित एवं निर्भय होकर आगे बढ़ने को प्रेरित किया। साथ ही शिक्षा का अधिकार, मौलिक अधिकार, महिला अधिकार,...