बेगुसराय, जुलाई 17 -- चेरियाबरियारपुर। खाजहांपुर पंचायत में बुधवार को आपसी विवाद में मारपीट की घटना घटी है। इसमें एक पत्रकार व एक वार्ड सदस्य सहित चार लोग जख्मी हो गए हैं। बताया गया है कि खाजहांपुर के पत्रकार प्रिंस कुमार व उनके माता पिता जख्मी हुए हैं। जबकि दूसरे पक्ष से एक वार्ड सदस्य कुंदन कुमार जख्मी हुए हैं। सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार महतो ने बताया कि पत्रकार प्रिंस कुमार के परिवार में हुए आपसी विवाद को बुधवार की दोपहर में सुलझा दिया गया था। उसके बाद शाम में फिर मामला उलझ गया। फिर से सुलझाने के लिए एक वार्ड सदस्य कुंदन कुमार को वहां पर भेजा गया था। इसके बाद मारपीट शुरू हो गया। फिर हमलोग छुड़ाने के उद्देश्य से वहां पहुंचे थे। थाना प्रभारी अफजल आलम ने बताया कि मारपीट के घटना की दोनों ओर से...