पीलीभीत, जुलाई 27 -- पीलीभीत। मरौरी ब्लाक क्षेत्र के गांव खाग में 20 गर्भवती महिलाओं ने पौधरोपण किया। सभी गर्भवती महिलाओं ने सहजन के पौधे लगाए। मरौरी की सीडीपीओ अनीता चौधरी ने ग्रामीणों को भी पौधरोपण की महत्ता बताई। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देशपर पूरे जिले में पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत मरौरी के गांव खाग में पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता चौधरी की देखरेख में 20 गर्भवती महिलाओं ने सहजन के पौधे रोपित किए। सीडीपीओ ने पौधरोपण करने वाली गर्भवती महिलाओं को शपथ दिलाई कि जैसे आप अपने गर्भ में पल रहे बच्चे की परवाह करती है। वैसे ही आज रोपे गए पौधों की हमेशा देखभाल करेगी। सीडीपीओ ने बताया कि सहजन की पत्तियों को दाल, सब्जी में हरी धनिया की तरह प्रयोग करें। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री विद्यावती...