फतेहपुर, नवम्बर 1 -- फतेहपुर/खागा। आधी अधूरी तैयारियों के बीच जनपद में धान खरीद शुरू हो गई। शनिवार को नवीन मंडी स्थित खागा विपणन शाखा धान क्रय केंद्र प्रथम पर 85.60 कुंतल खरीद के साथ नवीन सत्र में धान खरीद की शुरुआत हुई। किसान दंपत्ति ने क्रय केंद्र में धान बेचकर खरीद प्रक्रिया का आगाज किया। केंद्र प्रभारी ने किसानों का माला पहना कर स्वागत किया लेकिन वहीं अन्य 56 खरीद केन्द्रों में सन्माटा पसरा रहा। कई केन्द्रों में देर शाम बैनर लगाए गए। खागा के क्रय केंद्र प्रभारी संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपए प्रति कुंतल है। बहलोलपुर ऐलई के किसान अवधेश सिंह और उनकी पत्नी सोमवती सिंह ने खरीद के पहले दिन कुल मिलाकर 85.60 कुंतल धान बेचा। क्रय केंद्र प्रभारी ने बताया कि किसान अपने मोबाइल फोन या कैफे से आनलाइन पंजीक...