फतेहपुर, अक्टूबर 14 -- फतेहपुर, संवाददाता। खागा नगर के पश्चिमी बाईपास के समीप सोमवार शाम अचेत पाए गए नगर निवासी युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा है। नगर के यदुवंश नगर निवासी शैलेन्द्र यादव(30) पुत्र जमुना प्रसाद के बारे में परिजनों को जानकारी मिली कि वह पश्चिमी बाईपास के पास अचेत पड़ा है। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर हरदो सीएचसी गए। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताते हैं कि मृतक शराब पीने का आदी था। हालांकि मौत का सही कारण पोस्ट रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। कस्बा इंचार्ज सत्य प्रकाश पाठक ने बताया कि हरदो सीएचसी से मेमो मिलने पर विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...