फतेहपुर, अप्रैल 24 -- खागा। मुखबिर के जरिए एनडीपीएस एक्ट के फरार वांछित आरोपी के खागा के नए बस स्टाप के समीप छिपे होने की खबर मिलते ही झांसी पुलिस खागा पहुंची और दबिस देकर आरोपी विजय कुमार पांडेय सैनी थाना कौशांबी के कनवार निवासी को धर दबोचा। जिसके बाद आरोपी को जिला न्यायालय भेजने की कार्यवाई की गई। बताया जाता है कि आरोपी के खिलाफ झांसी समेत कई थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे पंजीकृत हैं। इसी प्रकार खागा पुलिस ने वारंटी जयचन्द्र पुत्र देवीचरन निवासी जसराजपुर को धर दबोचते हुए न्यायालय भेजने की कार्यवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...