प्रयागराज, अप्रैल 29 -- मंडल में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मंगलवार को गांधी सभागार में की। इस दौरान संस्थागत प्रसव में कमी आने पर फतेहपुर खागा सीएचसी प्रभारी और प्रयागराज में कौड़िहार के सीएचसी प्रभारी को चेतावनी दी। फतेहपुर में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के धीमा होने पर सीएमओ के प्रति नाराजगी जाहिर की। उन्होंने चारों जिलों के सीएमओ को निर्देश दिया कि हर महीने कम से कम चार सीएचसी का खुद निरीक्षण करें और वहां की वास्तविक स्थिति के बारे में उन्हें व्यक्तिगत तौर पर रिपोर्ट पेश करें। मंडलायुक्त ने वीएचएनडी सत्रों पर सभी आवश्यक संसाधनों की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा है। मंडलायुक्त ने बच्चों व गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए कहा। डिप्थीरिया, काली खांसी, बीसीजी सहित अन्य टीको...