जयपुर, मई 21 -- राजधानी जयपुर में पुलिस प्रशासनिक ढांचे को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने देर रात 28 पुलिस निरीक्षकों (थानाधिकारियों) के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही दो अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह फेरबदल प्रशासनिक आधार पर किया गया है और सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जगह पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। कमिश्नरेट की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, पुलिस कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावशाली और जवाबदेह बनाने की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है। इस फेरबदल में शहर के प्रमुख थानों के प्रभारी बदले गए हैं, तबादला सूची के अनुसार, गुरु भूपेंद्र सिंह को मुहाना, राजेश शर्मा को सोडाला, सुरेंद्र सैनी को बजाज नगर, धर्म सिंह को माणक चौक, एसआई हरिओम को भट्टा बस्त...