पीलीभीत, अगस्त 2 -- पूरनपुर। आधी रात को ग्रामीण के छत पर हाथ में रिवाल्वर लिए खाकी वर्दी धारक एक व्यक्ति का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। फुटेज को देखकर परिजनों में दहशत है। परिजनों का कहना है कि यह लोग छत पर कैसे पहुंचे जांच का विषय है। खाकी वर्दी में पुलिस थी अथवा चोर इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बरहाल पूरे मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से शिकायत करते हुए जांच की मांग की है। थाना सेहरामऊ उत्तू क्षेत्र के गांव बारी बुझिया में बुधवार/ बृहस्पतिवार की रात फार्मर की छत पर रात करीब 2:30 बजे खाकी वर्दी में एक व्यक्ति हाथ में रिवाल्वर लेकर घूमता देखा गया ।एक अन्य व्यक्ति टॉर्च से उसे कुछ इशारा कर रहा था। आहट पर किसी के होने का एहसास हुआ तब तक वह लोग जा चुके थे। परिजनों ने रात में ही सीसीटीवी फुटेज को देखा तो खा...