छपरा, दिसम्बर 7 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। बनियापुर के खाकी मठिया बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग स्थानीय दुकानदारों ने की है। स्थानीय रणजीत सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी सारण और सीओ बनियापुर को इस संदर्भ में पत्र लिखा है। उन्होंने बताया है कि छह माह पूर्व अतिक्रमण को खाली कराया गया था लेकिन सीमांकन नहीं होने के कारण कई दुकानदार पक्का मकान बनाकर बाजार की जमीन व सड़क को अतिक्रमित किये हैं। वहीं कुछ दुकानदार खाली की गई जमीन पर पुनः कब्जा कर लिए हैं जिसके कारण बाजार की सड़क संकीर्ण हो गयी है। एक तरफ जहां पूरे जिले में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है वहीं खाकी मठिया बाजार अब भी कुछ दुकानदारों व स्थानीय लोगो के कब्जे में है। मकेर में बंद घर में चोरी मकेर । मकेर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा चिंतामन गांव में प्रेम कुमार के घर में च...