बांदा, जून 24 -- बांदा। वरिष्ठ संवाददाता वारदात के दूसरे दिन सोमवार देर शाम तक न तो किसी नामजद आरोपित की गिरफ्तारी हो सकी। न ही उस गाड़ी को पकड़ा जा सका, जिसका नंबर एसडीएम के ड्राइवर ने तहरीर पर लिखा। विवेचना की जा रही है। साक्ष्य संकलन के बाद कार्रवाई होगी। यह रटारटाय बयान अफसरों की जुबान पर रहा। जिस गाड़ी में एसडीएम रहे। उस गाड़ी पर रात में हथियारों से लैस लोगों ने जानलेवा हमला किया। यहां तक तोड़फोड़ करते हुए गाड़ी को पलटने की कोशिश की गई। वारदात के करीब साढ़े चार घंटा बाद मामले की एफआईआर दर्ज हुई। प्रकरण सोशल मीडिया पर छाया रहा। पर सोमवार देर शाम तक चार नामजद में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। यहां चार पहिया वाहन यूपी-90 एए- 4148 को भी पुलिस नहीं खोज पाई। चर्चाएं रहीं कि मामला रसूखदारों से जुड़ा है। पुलिस फूंक-फूंककर कदम रख रही है। ...