मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- डीएवी डिग्री कॉलेज के छात्र उज्ज्वल राणा का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि पुलिस पर उत्पीड़न व रिश्वतखोरी का आरोप लगाते एक ओर युवक ने स्वयं को आग के हवाले कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसएसपी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच एसपी देहात को सौंप दी है। युवक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। बुढ़ाना के डीएवी डिग्री कॉलेज के छात्र उज्ज्वल राणा ने 8 नवम्बर को फीस को लेकर प्रताड़ित करने से आहत होकर स्वयं को आग के हवाले कर दिया था। जिसकी 9 नवम्बर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर लोगों में उबाल आ गया था। लोगों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया था। कॉलेज प्रबंधक, प्राचार्य व पीटीआई के अलावा एक दरोगा व दो सिपाहियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। अब ग...