उन्नाव, नवम्बर 15 -- चकलवंशी। रास्ते में खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर बहस के बाद हुए गोलीकांड में अधेड़ की मौत हो गई थी। शनिवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मृतक के शव अंतिम संस्कार किया गया। तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी बल तैनात है। आसीवन थानाक्षेत्र के कैलई गांव निवासी आजाद सिंह के बेटे शुभम सिंह का गुरुवार शाम नौगवां निवासी राधेश्याम यादव से रास्ते में खडी गाड़ी को हटाने को लेकर विवाद हो गया था। रात में दोनों पक्ष फिर आमने सामने आ गए और नौगवां पुलिया के पास फायरिंग होने लगी। पिता ने बेटे को फोन किया तो गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। इस बीच आजाद सिंह के पेट और सीने में दो गोलियां लग गईं। ट्रामा सेंटर लखनऊ में देर रात उनकी मौत हो गई थी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को मृतक के शव का अंतिम संस्कार एएसपी की मौजूदगी में किया ग...