लखनऊ, जून 11 -- यूपी की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां डॉयल 112 में तैनात सिपाही की छेड़छाड़ से परेशान होकर 16 वर्षीय किशोरी ने मंगलवार को घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल किशोरी को परिवार ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, बुधवार को डॉयल 112 में तैनात सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। ये मामाला अनौरा कला का है। इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह ने बताया कि यहां की रहने वाली 16 साल की किशोरी के पड़ोस में सिपाही मुकेश यादव मकान बनवा रहा है। पड़ोसी होने के कारण किशोरी अक्सर मुकेश यादव के घर जाती थी। बीते कुछ दिनों से सिपाही ने किशोरी के साथ कई बार छेड़छाड़ की। विरोध करने पर धमकाने लगा। आरोपी की हरकतों से आजिज होकर मंगलवार को किशोरी ने मकान की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। आनन-फानन मे...