शामली, अक्टूबर 25 -- दंपति से लूट कर पुलिस की घेराबंदी को भेदने में फैसल का साथी तो कामयाब हो गया लेकिन फैसल पुलिस की घेराबंदी को नहीं तोड़ सका। बदमाशों की लगातार फायरिंग पर जवाबी कार्यवाही में पुलिस की ओर से तीन गोलियां चली जिसमें एक गोली ने कुख्यात फैसल के खात्मा कर दिया है। एक गोली सीने में लगने से फैसल का काम तमाम हो गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन फैसल शव को मेरठ ले गए। गुरूवार की शाम को झिंझाना के बीपुर में कैराना थानाक्षेत्र निवासी दंपति से लूट के बाद भाग रहे एक लाख के इनामी बदमाश फैसल को झिंझाना पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई। एक साथी भागने में कामयाब हो गया जबकि फैसल के गोली सीने में जा लगी। पुलिस की थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना, हेडकांस्टेबल कुलदीप सिंह एवं हरवेंद्र सिंह की ओर से ...