मेरठ, अप्रैल 10 -- भाजपा नेता अंकित मोतला और दौराला पुलिस की मिलीभगत से ही होटल राजरानी में जुए का अड्डा चलाया जा रहा था। मेरठ ही नहीं, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर तक से लोग यहां जुआ खेलने आते थे। दबिश और पूछताछ के बाद पुलिस के खिलाफ काफी सबूत भी मिल गए हैं। इस मामले में अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। थाना पुलिस से गठजोड़ करके अंकित मोतला ने अपने होटल को अवैध धंधों का अड्डा बना लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी होटल पर चोरी के सरिये के उतारे जाने की सूचना मिली थी। हालांकि जब तक पुलिस ने दबिश दी, सरिया गायब कर दिया गया था। इस दौरान आशंका थी कि सूचना पहले ही लीक कर दी गई थी। अब इसी होटल में लगातार जुआ खिलाने की शिकायतें थी। कुछ लोगों ने पूरी जानकारी अधिकारियों को दी थी, जिसके बाद दबिश दी गई। इस दबिश के बाद हुई पूछताछ ...