प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- माघ मेला-2026 में जमीन को लेकर को खाकचौक और माघ मेला प्रशासन के बीच सहमति बन गई। संस्था को त्रिवेणी मार्ग पर जमीन दी गई है। जमीन पर विवाद सुलझने के बाद खाक चौक व्यवस्था समिति ने रविवार शाम चार बजे भूमि पूजन किया। भूमि आवंटन को लेकर खाक चौक व्यवस्था समिति के बीच सुबह से वार्ता हुई। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अधिकारी झूंसी स्थित सतुआ बाबा के आश्रम में सुबह पहुंचे। कई दौर की वार्ता के बाद सहमति बन गई तो संस्था के संत-महात्मा भूमि पूजन के लिए त्रिवेणी मार्ग की ओर चल पड़े। भूमि पूजन के उपरांत त्रिवेणी-अक्षयवट मार्ग के मध्य पांच गाटों में जमीन का आवंटन किया गया। भूमि पूजन और आवंटन शुरू होने के बाद खाक चौक व्यवस्था समिति के उपमंत्री राम नरेश दास ने बताया कि मेला प्रशासन से 300 बीघा भूमि देने की मांग की गई है। प्रशासन ने ...