शाहजहांपुर, मई 8 -- जलालाबाद। बेटे की दवा लेकर वापस घर लौट रहे युवक की बाइक खाई में गिरने से पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सराय साधो निवासी महेंद्र उर्फ़ कल्लू अपने बेटे चार वर्षीय प्रेम की दवा लेकर बापस घर जा रहा था, इसी दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन को बचाने के कारण अखाखेड़ा गांव की पुलिया से होकर उसकी बाइक खाई में गिर गई। जिसमें पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सकों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जिसमें पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...