इंदौर, जून 10 -- सोमवार सुबह यानी 9 जून से लेकर अब तक मिली जानकारी में ये तो साफ हो गया कि राजा रघुवंशी की असली कातिल खुद उसकी पत्नी सोनम है। पहले खुद को बेचारा और बदहवास दिखाकर विक्टिम कार्ड खूब खेला पर बेवफा सोनम की एक न चली। इंदौर कपल केस में एक और खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,शिलॉन्ग की उन वादियों में राजा रघुवंशी को अंतिम धक्का या कहें पति को खाई में फेंकने वाली सोनम ही थी। यह भी पता चला कि खाई में फेंकने से पहले राजा की सांसें चल रही थीं और वह अंतिम सांस तक हत्यारों से लड़ते रहे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजा और सोनम के अलावा उन तीन हत्यारों ने पूरी योजना बना ली थी। जैसे ही शिलॉन्ग की ऊंची चोटी पर राजा और सोनम पहुंचे,आरोपियों ने राजा पर हमला कर दिया। अपने ऊपर हुए हमले के बाद राजा डिगा नहीं और हत्यारों का डटकर मुकाब...