नैनीताल, अगस्त 27 -- नैनीताल। बल्दियाखान के समीप मंगलवार देर रात एक बाइक खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ, तल्लीताल पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम ने टॉर्च की रोशनी में रेस्क्यू कर दोनों को खाई से निकालकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों की पहचान विशाल सिंह निवासी भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी और शिवराज सिंह निवासी मुखानी, हल्द्वानी के रूप में हुई है। युवकों ने बताया कि नैनीताल की ओर आते समय बाइक अचानक फिसल गई, जिससे वे नियंत्रण खोकर खाई में गिर गए। तल्लीताल पुलिस के अनुसार घायलों की स्थिति अब स्थिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...