झांसी, फरवरी 5 -- झांसी, संवाददाता बड़ागांव थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। झांसी-कानपुर एनएच पर गोरामछिया के पस मप्र से ट्रॉली में एपेक्स लादकर कोंच जा रहे ट्रैक्टर में पीछे से बेकाबू कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली व कंटेनर 10 फीट गहरी खाई में गिर गए। हादसे में नीचे दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कंटेनर में सवार दो लोग घायल हो गए। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। टीकमगढ़ (मप्र) के थाना मोहनगढ़ के गांव जीरोन हथेड़ी निवासी पुष्पेंद्र पाल (32) बेटा मनीराम पाल ट्रैक्टर चालक था। बुधवार तड़के ओरछा से एपेक्स लादकर जालौन के कोंच जा रहा था। जैसे ही वह हाइवे पर गोरामछिया के पास पहुंचा, तभी पीछे से एक अन्य कंटेनर आ रहा था। तभी चालक को झपकी आई और झटके से एक्सीलेटर दब गया। जिससे कंटेनर बेकाबू हो...