फतेहपुर, मई 1 -- बहुआ। ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव निवासी अधेड़ छेद्दू सब्जी लेने बाजार जा रहा था। तभी दतौली के पास हरसोखरी बाबा मंदिर के करीब पीछे से आए वाहन के भय में खाई में जा गिरा। सूचना पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए थे। जहां पर इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ दिया। मौत की पुष्टि पर पत्नी कमला, पुत्र अनिल, विनिल का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...