बिहारशरीफ, जून 20 -- हिलसा-चिकसौरा मार्ग पर कावा मोड़ के पास हुआ हादसा फोटो : हिलसा03-हिलसा के कावा मोड़ के समीप खाई में गिरी कार। हिलसा , निज प्रतिनिधि। हिलसा-चिकसौरा मार्ग पर लोहारवा बिगहा गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर 30 फीट गड्ढे में गिर गयी। इससे दबकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान चमरबिगहा गांव निवासी पवन कुमार के 25 वर्षीय पुत्र प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू के रूप में की गयी है। परिजनों ने बताया प्रेम प्रकाश अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी गया हुआ था। बुधवार को घर वापस लौटा था। गुरुवार की शाम घरेलू सामग्री खरीदने के लिए अपनी कार से हिलसा बाजार आया था। समान खरीदारी करने के बाद रात करीब 10 बजे वापस अपने घर चमर बिगहा जा रहा था। तभी लोहारवा बिगहा गांव से पहले कावा मोड़ के समीप कार अनियंत्रित होकर 30 फीट गड्ढे में गिर गयी। इससे...