सहारनपुर, जुलाई 21 -- गंगोह। नानौता मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरी। जिससे बाइक सवार महिला सहित चालक भी घायल हो गए। गांव फतेहपुर ढोला निवासी सुनील पुत्र राजपाल बाइक से नानौता की तरफ जा रहा था। उसके पीछे एक युवती भी बैठी थी। अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरे। जिन्हें पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी पीआरवी 5978 टीम के हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार, विवेक तोमर और सन्नी ने खाई से निकालकर तत्काल सीएचसी पहुंचाया। जहां से सुनील को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...