कौशाम्बी, दिसम्बर 8 -- पिपरी के तिलगोड़ी में सोमवार को अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। चालक की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिपरी थाना क्षेत्र के तिलगोड़ी नरवा स्टेडियम के समीप सोमवार की दोपहर करीब एक बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक गौतम (30) पुत्र स्व. बलवंत निवासी तिल्हापुर की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैक्टर पलटने के बाद सौ मीटर दूर खांई में जाकर गिरा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से मृतक के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...