बागेश्वर, मार्च 10 -- कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति पहाड़ी से लुड़ककर पुंगर नदी में गिर गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 112 की मदद से पुलिस को दी। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस, दमकल विभाग मौके पर पहुंची। घायल को खाई से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खोला मालता निवासी पूरन सिंह भाटनीकोट के पास जंगल से लुड़ककर नदी में गिर गया। उनके सिर में गंभीर चोट आई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस उसे अपने ही वाहन से अस्पताल लाई। अस्पताल में डॉक्टर गुंजन आर्य ने बताया कि व्यक्ति का सिर में गंभीर चोट है। उसके फेपड़ों में भी पानी भर गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर ...