गंगापार, मई 19 -- रिश्तेदारी जा रहे जीजा-साले की बाइक रविवार की रात अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिरने से जीजा की मौत हो गई जबकि घायल साले का इलाज चल रहा है। जौनपुर जनपद के गड़रहा थाना के डीझवट गांव निवासी 35 वर्षीय राहुल पुत्र श्रीराम अपने साले के साथ रविवार की रात बाइक से बारात जा रहा था। वह प्रतापगढ़ जनपद के सीमा से प्रयागराज के बहरिया थाना के महुली गांव पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में जा गिरी। जिसमें जीजा राहुल की मौत हो गई और उसके साले दारा पुत्र हरिश्चंद्र निवासी उदयपुर थाना देवसरा जनपद प्रतापगढ़ गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगा। सोमवार की भोर में सड़क किनारे गिरे युवकों की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र हुए पुलिस को घटना के विषय में जानकारी दी। सूचना पर बहरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल दारा क...