पीलीभीत, अगस्त 18 -- बीसलपुर। बीसलपुर-गजरौला मार्ग पर वन विभाग रेलवे फाटक के पास रविवार सुबह तीन दिन से लापता युवक का शव खाई के पानी में उतराता मिला। शव की शिनाख्त चौसरा निवासी 25 वर्षीय मिथुन पुत्र नत्थू लाल के रूप में हुई। घटना की सूचना पर यूपी 112 और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बीसलपुर के रामलीला मार्ग पर गुमटी से आगे पानी से भरी खाई में लोगों ने एक लाश को उतराते हुए देखा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। जब शिनाख्त कराई तो शव गांव चौसरा निवासी नत्थू लाल के पुत्र मिथुन का निकला। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय ...